Blogging Yatra आपका ब्लॉग्गिंग यात्रा मेरे साथ !

  • होम
  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग यात्रा थीम
आप यहां हैं ⇒ Home ⇒ जानकारी ⇒ सच्चा प्यार ( True Love in Hindi ) क्या है । सच्चे प्यार की 50 निशानियां ।

सच्चा प्यार ( True Love in Hindi ) क्या है । सच्चे प्यार की 50 निशानियां ।

मनीष कुमार यादव • जानकारी • समय: 3 मिनट

True love in hindi : सच्चे प्यार की 50 निशानियां । प्यार मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है । दुनिया में हर कोई प्यार करता है । आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की सच्चे प्यार की निशानियां (True Love In Hindi ) क्या होती है ।

यह पोस्ट बहुत ही शानदार और महत्वपूर्ण है जिसे हर किसी को पढ़ना चाहिए । इस से फर्क नहीं पड़ता कि आपकी ऐज क्या है । आप कभी भी प्यार कर में गिड़ सकते है।  

 दोस्तों यह पोस्ट मैं इसलिए लिख रहा हूं कि कई दिन पहले मेरे और मेरे दोस्तों के बीच मे बहस हुई और बहस में जो निष्कर्ष निकला । 

और मैंने अपने जिंदगी में जो महसूस किया हूँ उसके आधार भी लिख रहा हूँ। 

TRue LOve In Hindi Featured

आपको मैं विश्वाश दिलाता हूँ अगर इसमें दिए गए टिप्स का आपने पालन किया तो आपको कभी भी निराशा हाथ नहीं लगेगी । सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता और अगर किसी को मिलता है तो वह इग्नोर करता रहता है । सच्चा प्यार क्या है - What is true love in hindi ?पहले आप दीजिये इस सवाल का जबाब । आपका क्या विचार है सच्चा प्यार के बारें में । सच्चे प्यार की क्या निशानियां होनी चाहिए आपके अनुसार

इस सवाल का जबाब आप फटाफट कमेंट बॉक्स में दीजिये - सच्चा प्यार क्या है और सच्चे प्यार की क्या निशानियां है ?

विषय सूचि
सच्चा प्यार क्या है - What is true love in hindi ?
अट्रैक्शन क्या है - What is Attraction In Love ?
सच्चे प्यार की 50 निशानियां ( Symptoms of True Love In Hindi )
10 सच्चे प्यार की निशानियां शायरी 2021
True Love In Hindi : Sandeep Maheshawari
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. वह मुझसे शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाती तो क्या वह प्यार करती है मुझसे या नहीं ?
मेरे विचार सच्चा प्यार पर ( True Love In Hindi )

सच्चा प्यार क्या है - What is true love in hindi ?

सच्चा प्यार निश्वार्थ प्यार होता है । इसमें किसी भी तरह का स्वार्थ नहीं होता है । लोग इसे बिना ही किसी कारण के करते है । अगर आपको किसी मजबूरी या किसी वजह से प्यार करना पड़े तो वह प्यार कभी भी सच्चा नहीं हो सकता है । 

सच्चा प्यार में आप हमेशा अपने पार्टनर के छोटी - छोटी बातों का ख्याल रखते है । उसके छोटी - छोटी चीजों का ख्याल रखते है। खाने से लेकर पीने तक हर चीज का ध्यान रखते है । 

उसके दुख में आप दुखी होते है और उसके सुख में आप सुखी होते है । अगर आपका प्यार सच्चा है तो वह आपको कभी भी धोखा नहीं देगा । चाहे कैसी भी situation हो । वह आपको धोखा नहीं देगा तो नहीं देगा । 

अगर आपके पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है तो चाहे कुछ भी कोई उसे कितना भी पैसा दें लेकिन वह आपको नहीं छोड़ेगा ।

सच्चे प्यार की 50 निशानियां पढ़ने से पहले आप एक चीज को हमेशा याद रखना । 

" जो आपका है वह आपको कभी छोड़ेगा नहीं और जो छोड़ के चला गया वह आपका था ही नहीं "

अगर आपका प्यार सच्चा है तो वह आपसे खूब झगड़े का लड़ेगा लेकिन कभी छोड़ के नहीं जाएगा।

कुछ लोग अट्रैक्शन को ही सच्चा प्यार में बैठते है ।

True Love In Hindi GIF

अट्रैक्शन क्या है - What is Attraction In Love ?

सच्चा प्यार में अट्रैक्शन का मतलब शारीरिक प्यार यानी उसे आपके सिर्फ शरीर से प्यार होगा । सीधा सा मतलब समझ लीजिये वह सिर्फ शारीरिक सुख के लिए आपसे प्यार करेगा और उसका मतलब निकल जाने के बाद आपको छोड़ देगा। 

True Love In Hindi Blogging Yatra

सच्चे प्यार की 50 निशानियां ( Symptoms of True Love In Hindi )

  • यू पी भूलेख 2021 - यू पी ऑनलाइन खसरा - खतैनी निकालें

1. सच्चा प्यार आपकी खुद से भी ज्यादा परवाह करता है और आपको अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा इज्जत देता है।

2. सच्चे प्यार करने वाले गलती होने पर एक-दुसरे को इल्जाम नहीं देते है।

3. अकेले चलते हुए भी (आपके इर्द-गिर्द बहुत सारे लोग और तमाम चीजें होने के बावजूद) आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है।

4. सच्चा प्यार आपके साथ जीने और रहने के लिए दुनिया की कोई भी चीज छोड़ सकता है।

5. जब आप अपना पसंदीदा love song सुनते है तो आपको उसकी याद आती है। ऐसा लगता है कि वो गाना आपके लिए बनाया गया है।

6. जो आपसे सच्चा प्यार करेगा उसके दिल की तार सिर्फ आप से जुड़ी होगी। उसका हर वादा सिर्फ आपके लिए होगा।

7. आपको उस शख्स की हर बुराई और हरकतें बचपना जैसी लगती है। आपको उसकी गलतियों पर भी प्यार आता है। उसकी बुराई में भी अच्छाई नजर आती है।

8. उसे आपका पैसा नहीं चाहिए, आपका शरीर भी नहीं चाहिए बस आपका साथ चाहिए।

9. वो आपको अपनी जिंदगी की हर चीज से, हर इंसान से ज्यादा प्यार करेगा। आप उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा खास इंसान होंगे।

10. ट्रू लव आपसे कभी धोखा नहीं करता। आपसे कभी झूठ नहीं बोलता। वह हमेशा आपसे सच बोलता है।

11. जब वो कुछ हासिल करते हैं तो आप गर्व महसूस करते हैं।

Sachha Pyar True Love In Hindi - Blogging Yatra

12. सच्चा प्यार आपके लिए अपनी जिंदगी में सब कुछ बदल सकता है पर अपनी जिंदगी से आपको कभी नहीं बदल सकता।

13. आपके दोनों के बीच खूब बहस होती है लेकिन थोड़ी देर बाद सब भूल जाते है।

14. उसकी गैर-मौजदूगी में आप खुद को अकेला महसूस करते है। (जबकि आप हजारों लोगों की भीड़ में है) आपकी नजरें सिर्फ उसे ही ढूंढती है।

15. उसे दुखी देखकर आपको भी दुःख होता है। आप उसका दुःख दूर करने की सोचते ही नहीं बल्कि कोशिश करते है।

True Love In Hindi 2021

16. आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा है। आपको उसे खोने का बिलकुल डर नहीं है क्योंकि आप ये मानते है कि वो हमेशा आपके साथ रहेगा।

17. उसकी ख़ुशी के लिए आप किसी भी चीज की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते है।

18. आप उससे लड़ाई करके मन ही मन दुखी होते है। जब कोई और उसके खिलाफ बोलता है तो आपको बिलकुल अच्छा नहीं लगता, आप उसके खिलाफ बोलने वाले से मारपीट करने तक नहीं हिचकिचाते है।

19. आप लोगों की भीड़ (public places) में भी अपने प्यार के साथ मजाक, मस्ती, छेड़छाड़ करने से नहीं शर्माते है।

20. आपको उसके बिना कही जाना अच्छा नहीं लगता है। आप कही जाते है तो सोचते है कि काश वो भी आपके साथ होते।

21. उसके मिलने के बाद आप हर काम "हम" की भावना से करते है क्योंकि आप खुद को अकेला नहीं समझते है।

22. वो आप को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकता है। आपकी खुशी उसके लिए उनकी खुशी से भी बढ़कर होती है।

23. आप अपने मन की सभी भावनाओं के उसके साथ साझा करते है। वो आपको भविष्य की प्लानिंग में शामिल करता है।

24. आप छोटे, बड़े सभी मामलों में उसकी सलाह, राय माँगते है।

25. आप उसके मनोभाओं को समझते है, आप पहले ही जान जाते है कि उसे क्या चाहिए। आप यह भी जानते है कि आपके प्यार को किस चीज से ख़ुशी मिलती है।

26. आप अपने प्यार की सबसे ज्यादा परवाह करते है। (जो इंसान सच्चा प्यार करता है उसे सबसे ज्यादा आपकी परवाह रहती है) आपके लिए दुनिया में उस से बढ़कर कुछ नहीं है।

27. आप उसके साथ निश्चिंत और सुखी है। आपको उसके साथ सब कुछ मधुर लगता है।

28. आप अपने प्यार से हर छोटी या चाहे जितनी बड़ी सभी बातें शेयर करते है। आप उससे सब कुछ शेयर करते है। आप उससे हमेशा सच बोलते हैं।

29. आप अपने साथी से कुछ वापस पाने की उम्मीद किए बिना, बिना शर्त मदद करते है।

30. सच्चे प्यार में सम्मान, प्रशंसा, देखभाल होती है और कभी भी अपने साथी को चोट, अपमान या किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होता।

True Love In Hindi Sachhe Pyar Ki Nishaniyan Shayri

31. वह आपको उन चीजों को करने के लिए मजबूर नहीं करता जो आपकी इच्छाओं के खिलाफ होते हैं।

32. आप उसको मुस्कुराते वह या जोर से हंसते हुए देखकर खुशी से मर जाते हैं चाहे आपका दिन खराब हो।

33. सच्चा प्यार करने वाले एक दूसरे के लिए सब कुछ निस्वार्थ करते हैं।

34. आपको उनकी वजह से चोट लगने के बावजूद, उसकी हरकतों पर गुस्सा नहीं आता। आप उनके साथ लंबे समय तक नाराज नहीं रह सकते।

35. सच्चा प्यार ईर्ष्या नहीं करता।

36. वह आपको बिना एहसास दिलाए आपकी भलाई और खुशी के लिए काम करता है।

37. वह आपके साथ हर पल समय बिताना चाहता है।

38. जिस रिश्ते में झूठ और लुकाछिपी है उसमें सच्चा प्यार नहीं हैं।

39. वो आपको अपना प्यार दिखाने के लिए वो सब कुछ करेंगे जो उन्होंने कभी अपने लिए नहीं किया। जो वो खुद के लिए भी नहीं करते, आपके लिए कर जाते है।

40. चाहे वो कितना भी busy क्यों ना हो, चाहे सारा दिन व्यस्तता से भरे हो, चाहे चोरी से ही सही पर आपके लिए समय निकालते है। आपको याद किए बिना, आपसे बात किए बिना उनका दिन नहीं गुजरता।

41. सच्चा प्यार आपके लिए हमेशा त्याग करते है। वो आपके लिए कुछ भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है।

42. True Love अपने भविष्य का हर सपना आपके साथ देखता है। सच्चा प्यार अपने भविष्य की हर खुशी आपके साथ जीना चाहता हैं।

43. आप उनकी जिंदगी में सबसे पहले आते हैं। वह आपके लिए हर काम छोड़ देगा। सच्चे प्यार की सुबह की शुरुआत आपको याद करने से होता है और आपको याद करते हुए ही उनका दिन गुजरता है।

44. वह आपको आपकी हर गलती के लिए माफ कर देते हैं क्योंकि वह आपसे इतना प्यार करते हैं, आपकी कोई भी गलती उनके लिए मायने नहीं रखती।

45. सच्चा प्यार आपकी हमेशा तारीफ करता है और अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा आपको वैल्यू देते हैं।

True Love In Hindi

46. वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि वह हमेशा आपके साथ रहे, उनकी जिंदगी आपके साथ गुजरे। बस वो आपके साथ रहना चाहते हैं।

47. सच्चा प्यार आपको हमेशा एक अच्छा और बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देते रहते हैं। उनका साथ पाकर आप हर दिन और अच्छा इंसान बनते जाते हैं।

48. वह आपका हर सपना सच करने में आपका साथ देते हैं। आप जो सपने देखते हैं उन्हें सच आपके लिए वो करते हैं।

49. सच्चा प्यार आपको हमेशा स्पेशल महसूस कराता है और यह महसूस कराता है कि उनके लिए आप से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

50. सच्चा प्यार आपको उदास और रोते हुए कभी नहीं देख सकता। वह आपको खुश करने के लिए आपके दुख को दूर करने के लिए कुछ भी कर सकता है।

10 सच्चे प्यार की निशानियां शायरी 2021


इश्क तुझसे करता हूँ मैं ज़िन्दगी से ज़्यादा
मैं डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज़्यादा
चाहे तो आज़मा ले मुझे किसी और से ज़्यादा
मेरी ज़िन्दगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज़्यादा

True Love In Hindi Shayri

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है सागर की रेत नहीं
कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे

क्यों तुझी को देखना चाहती है मेरी आँखें
kyu खामोशियाँ करती है बस तेरी बातें
क्यों इतना चाहने लगा हूँ तुझको मैं
कि तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें

True Love In Hindi Ki Shayriyain

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे
ज़िन्दगी में जो कभी ना तनहा करे
जान बन के उतर जा उसकी रूह में
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे

सोचा याद ना करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द तो मुझे ही होगा ना,
अब ये बताओ किस तरह सताऊ उनको

बिना बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी..
बिछड़ के उसने ये मोहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी

वफ़ा करने से मुकर गया है दिल,
अब प्यार करने से डर गया है दिल..
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल

True Love In Hindi Shayri 2021

मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं,
शायद हमारी किस्मत में उसकी चाहत ही नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोलै..ये मेरी लिखावट ही नहीं

True Love In Hindi 2021 सच्चा प्यार क्या है।  सच्चे प्यार की 50 निशानियां

True Love In Hindi : Sandeep Maheshawari

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. वह मुझसे शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाती तो क्या वह प्यार करती है मुझसे या नहीं ?

जी जो आपसे प्यार करेगा या करेगी वह शारीरिक सम्बंद भी बनाएगा और बनाएगी लेकिन सिर्फ सम्बन्ध बनानां ही सच्चा प्यार नहीं होता है। लेकिन कोई लड़की कहती है शादी बाद तो वह बिलकुल है।

मेरे विचार सच्चा प्यार पर ( True Love In Hindi )

सच्चे प्यार को आप एक दिन में नहीं पहचान सकते है। इसके लिए आपको कई महीनों लग सकते है। आप धीरे धीरे अपने पार्टनर को समझना होगा तब जाकर कहीं आपको निर्णय लेना होगा की आपका प्यार सच्चा है या नहीं।

अगर आपके कोई सवाल है तो आप बिना हीच किचाय मुझे कमेंट बॉक्स में पूछिए। मुझे आपके प्रॉब्लम को सोल्वे करने में काफी ख़ुशी होती है।

यह पोस्ट समय - समय पर अपडेट होती रहती है इसलिए आप हमेशा आकर पोस्ट को चेक करते रहें।

True Love In Hindi | What is True Love In Hindi | True Love In Hindi Kya Hai | Sachhe Pyar KI Nishani Kya Hai ( What is True Love In Hindi ). True Love in Hindi Shayri | TRUE LOVE IN HINDI SHAYRI 2021 | True Love In Hindi Kya Hai | True Love In Hindi KI Pahchan | True Love In Hindi 2021

Tags: सच्चा प्यार क्या है सच्चे प्यार की निशानियाँ

शेयर
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Twitter
  • Email
  • Pin It
  • LinkedIn

Manish Kumar Yadav

मुझे आप सबको तरह - तरह के आपके काम की जानकारियाँ देना अच्छा लगता है। मुझे लिखने का बहुत शौक है। आप मेरे से सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।


Reader Interactions

Comments(2)

View Comments

Comments

  1. Umashankar

    Nice post

    Reply
    • मनीष कुमार यादव

      Thanks

      Reply

Leave a Comment Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नवीनतम पोस्ट

  • कंप्यूटर का अविष्कार किसने , कब और कैसे किया था ?
  • DSP ऑफिसर कैसे बनें - योग्यता , सैलरी , एग्जाम टिप्स - 2021
  • Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download
  • TRP क्या हैं और TRP कैसे तय किया जाता हैं ?
  • Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana की पूरी जानकरी

अपना विषय चुनें !

  • जानकारी (6)
  • ज्ञान (1)
  • टेक्नोलॉजी (2)
  • ब्लॉग्गिंग (1)
  • शिक्षा (1)
  • सामान्य ज्ञान (2)
  • स्वास्थ्य (1)

Footer

लेखक के बारें में

इस ब्लॉग ब्लॉग्गिंग यात्रा का मुख्य उदेशय आप सबको ब्लॉग्गिंग , एसईओ , यूट्यूब और ऑनलाइन पैसा कमाने का सीखना है. और जानें...

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
DMCA.com Protection Status

सोशल मीडिया पर जुड़े

नवीनतम पोस्ट की जानकरी अपने इनबॉक्स में प्राप्त करें

कॉपीराइट © 2020–2021· ब्लॉग्गिंग यात्रा हमारे बारें में · संपर्क करें · गोपनीयता निति · डिस्क्लेमर · टॉप पर जाएं