Blogging Yatra आपका ब्लॉग्गिंग यात्रा मेरे साथ !

  • होम
  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग यात्रा थीम
आप यहां हैं ⇒ Home ⇒ जानकारी ⇒ DSP ऑफिसर कैसे बनें - योग्यता , सैलरी , एग्जाम टिप्स - 2021

DSP ऑफिसर कैसे बनें - योग्यता , सैलरी , एग्जाम टिप्स - 2021

मनीष कुमार यादव • जानकारी • समय: 3 मिनट

DSP kaise bane ? - जिंदगी में हर किसी का एक सपना होता की वह अपना सपनों का नौकरी प्राप्त करें ! बहुत ही काम लोग होते है जिन्हे अपना मन - पसंद नौकरी मिल पाता है। क्या आपका सपना भी है - DSP बनने का ! नमस्कार दोस्तों मैं हूँ मनीष कुमार यादव और स्वागत है आप सबका ब्लॉग्गिंग यात्रा पर।
आज के इस पोस्ट में हमलोग बात करेंगे - DSP ऑफिसर कैसे बनें ( DSP kaise bane ) . इसकी योग्यता , सैलरी क्या है और किस तरह आप DSP ऑफिसर बनने की तैयारी कर सकते है।

DSP kaise bane

मैं अनुरोध करूंगा की आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि कोई जरूरी जानकरी आप मिस न कर दें। पोस्ट पढ़ने के बाद भी अगर आपका कोई सवाल शेष रहता है तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछें।

विषय सूचि
डीएसपी क्या है ? What is DSP in Hindi ?
डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है ? What is full form of DSP in Hindi ?
डीएसपी के लिए योग्यता। Eligibility for DSP
DSP अधिकारी बनने के लाभ ( DSP Kaise Bane )
डीएसपी की सैलरी कितनी होती है? (DSP Officer Salary)
डीएसपी अधिकारी कैसे बने? ( DSP kaise bane)
DSP कैसे बना है ?
डीएसपी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे? DSP Exam Tips in Hindi

डीएसपी क्या है ? What is DSP in Hindi ?

DSP का मतलब होता है - Deputy superintendent (उप अधीक्षक), यह पुलिस विभाग में एक अधिकारी का रैंक होता है। इसकी परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है।

डीएसपी ऑफिसर राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है जो राज्य के पुलिस अधिकारीयों को निर्देश देता है। एक डीएसपी अधिकारी को औचक निरीक्षण करने का अधिकार भी होता है यानी वे कही भी कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं। आगे हमलोग जानेंगे की DSP बनने की क्या प्रक्रिया है।

  • Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download

डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है ? What is full form of DSP in Hindi ?

  • DSP का इंग्लिश में मतलब - Deputy Superintendent of Police
  • DSP का हिंदी में मतलब - उप पुलिस अधीक्षक होता है।

डीएसपी के लिए योग्यता। Eligibility for DSP

  1. ग्रेजुएशन ( Graduation ) - डीएसपी के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन यानी स्नातक स्तर की पढ़ाई की हो। मतलब, यदि आप डीएसपी ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी डीएसपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. आयु ( Age ) - डीएसपी के उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, OBC वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए उम्र में 3 साल की छूट और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट मिलती है। मतलब आप 35 साल के हो जायेंगे और OBC या SC / ST से आते है तो भी फॉर्म भर सकते है।

इसके अलावा डीएसपी बनने के उम्मीदवार के लिए शारीरिक आवश्यकताएं (physical requirements) भी सेट की गई है जो निम्न प्रकार है।

  • Height ( ऊंचाई ) - डीएसपी के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 155 सेमी रखी गई है।
  • Weight ( वजन ) -  आपका वजन आपकी height के हिसाब से तय किया जाता है।
  • Chest ( छाती ) -  84 सेमी (Chest expansion 5 cm)

DSP अधिकारी बनने के लाभ ( DSP Kaise Bane )

DSP बनने के तो अनगिनत फायदे है लेकिन कुछ फायदे निम्नलिखित है :-

  • एक डीएसपी अधिकारी को सरकार द्वारा बिना किसी कीमत, किराए पर निवास की सुविधा दी जाती है।
  • सरकारी की तरफ से DSP officer को सुरक्षा गार्ड और एक घरेलु नौकर भी दिया जाता है।
  • एक अधिकारक वाहन और उसके साथ ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
  • मुफ्त बिजली
  • फ्री टेलीफोन कनेक्शन
  • पेंशन आदि।

डीएसपी की सैलरी कितनी होती है? (DSP Officer Salary)

एक डीएसपी को बहुत अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाते है। एक डीएसपी ऑफिसर को 9300 -34800 वेतन बैंड और ग्रेड पे 5400 मिलता है। अगर एक डीएसपी ऑफिसर की average सैलरी प्रति वर्ष की बात करें ₹1,198,309 तक हो सकती है। इससे हम कह सकते हैं कि एक DSP officer को सम्मानजनक सैलरी मिलती है। वेतन के अलावा डीएसपी अधिकारी को सरकारी की तरह से और भी कई सारी सुविधा दी जाती है

डीएसपी अधिकारी कैसे बने? ( DSP kaise bane)

डीएसपी ऑफिसर बनने के 2 तरीके होते है, एक प्रोमोशन द्वारा , दूसरा परीक्षा द्वारा । यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर है तो प्रोमोशन के जरिए आप डीएसपी बन सकते हैं या फिर आप राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाले DSP exam को क्लियर करके डीएसपी अधिकारी बन सकते हैं।

डीएसपी बनने के लिए आपके पास कई योग्यताएं भी होनी चाहिए; जैसे - डीएसपी बनने वाला उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। पढ़ाई के अलावा अभ्यर्थी को कुछ शारीरिक मापदंड भी पास करने होते हैं। मैंने dsp बनने की क्या योग्यता है यह ऊपर बता दिया है।

DSP कैसे बना है ?

डीएसपी बनने के लिए आपको DSP सिविल सर्विस Exam पास करना होगा, जोकि राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नियुक्त करवाई जाती है। डीएसपी की परीक्षा दो चरणों में विभाजित की गई है, जो निम्न प्रकार है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

Preliminary Exam - डीएसपी परीक्षा के पहले चरण में अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा optional subject के 150 प्रश्न का होगा जोकि, 300 marks का होता है।

Main Exam - डीएसपी परीक्षा के दुसरे चरण में आपको मुख्य परीक्षा पास करनी होगी, इस exam में आप preliminary exam पास करने के बाद ही शामिल हो सकते हैं।

यदि आप इन दोनों चरणों के exam को क्लियर कर लेते हैं तो आपको अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो आपको DSP officer के पद के लिए चुन लिया जाता है।

डीएसपी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे? DSP Exam Tips in Hindi

  • डीएसपी के पुराने प्रश्न पत्र को हल करें, इससे आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि, इस परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न आते हैं और DSP exam syllabus क्या है।
  • फिजिकल टेस्ट के लिए 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें।
  • आप चाहे तो कोई कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं।
  • अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाये।
  • daily news paper पढ़ें।
  • इंटरनेट पर डीएसपी के बारे में जानकारी हासिल करें।
  • उन विषय और सिलेबस पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें आप कमजोर है।
  • आत्मविश्वास बढ़ाएं, यह सोचें कि, आप यह कर सकते हैं।
  • अपने किसी दोस्त या जानकार की मदद ले जो डीएसपी की तैयारी कर रहे हो।

Tags: DSP In Hindi DSP KA FULL FORM DSP KAISE BANE DSP ऑफिसर कैसे बनें

शेयर
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Twitter
  • Email
  • Pin It
  • LinkedIn

Manish Kumar Yadav

मुझे आप सबको तरह - तरह के आपके काम की जानकारियाँ देना अच्छा लगता है। मुझे लिखने का बहुत शौक है। आप मेरे से सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।


Reader Interactions

Comments(0)

View Comments

Leave a Comment Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नवीनतम पोस्ट

  • कंप्यूटर का अविष्कार किसने , कब और कैसे किया था ?
  • DSP ऑफिसर कैसे बनें - योग्यता , सैलरी , एग्जाम टिप्स - 2021
  • Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download
  • TRP क्या हैं और TRP कैसे तय किया जाता हैं ?
  • Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana की पूरी जानकरी

अपना विषय चुनें !

  • जानकारी (6)
  • ज्ञान (1)
  • टेक्नोलॉजी (2)
  • ब्लॉग्गिंग (1)
  • शिक्षा (1)
  • सामान्य ज्ञान (2)
  • स्वास्थ्य (1)

Footer

लेखक के बारें में

इस ब्लॉग ब्लॉग्गिंग यात्रा का मुख्य उदेशय आप सबको ब्लॉग्गिंग , एसईओ , यूट्यूब और ऑनलाइन पैसा कमाने का सीखना है. और जानें...

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
DMCA.com Protection Status

सोशल मीडिया पर जुड़े

नवीनतम पोस्ट की जानकरी अपने इनबॉक्स में प्राप्त करें

कॉपीराइट © 2020–2021· ब्लॉग्गिंग यात्रा हमारे बारें में · संपर्क करें · गोपनीयता निति · डिस्क्लेमर · टॉप पर जाएं