DSP kaise bane ? - जिंदगी में हर किसी का एक सपना होता की वह अपना सपनों का नौकरी प्राप्त करें ! बहुत ही काम लोग होते है जिन्हे अपना मन - पसंद नौकरी मिल पाता है। क्या आपका सपना भी है - DSP बनने का ! नमस्कार दोस्तों मैं हूँ मनीष कुमार यादव और स्वागत है आप सबका ब्लॉग्गिंग यात्रा पर।
आज के इस पोस्ट में हमलोग बात करेंगे - DSP ऑफिसर कैसे बनें ( DSP kaise bane ) . इसकी योग्यता , सैलरी क्या है और किस तरह आप DSP ऑफिसर बनने की तैयारी कर सकते है।
मैं अनुरोध करूंगा की आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि कोई जरूरी जानकरी आप मिस न कर दें। पोस्ट पढ़ने के बाद भी अगर आपका कोई सवाल शेष रहता है तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछें।
डीएसपी क्या है ? What is DSP in Hindi ?
DSP का मतलब होता है - Deputy superintendent (उप अधीक्षक), यह पुलिस विभाग में एक अधिकारी का रैंक होता है। इसकी परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है।
डीएसपी ऑफिसर राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है जो राज्य के पुलिस अधिकारीयों को निर्देश देता है। एक डीएसपी अधिकारी को औचक निरीक्षण करने का अधिकार भी होता है यानी वे कही भी कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं। आगे हमलोग जानेंगे की DSP बनने की क्या प्रक्रिया है।
डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है ? What is full form of DSP in Hindi ?
- DSP का इंग्लिश में मतलब - Deputy Superintendent of Police
- DSP का हिंदी में मतलब - उप पुलिस अधीक्षक होता है।
डीएसपी के लिए योग्यता। Eligibility for DSP
- ग्रेजुएशन ( Graduation ) - डीएसपी के लिए केवल वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन यानी स्नातक स्तर की पढ़ाई की हो। मतलब, यदि आप डीएसपी ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी डीएसपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. आयु ( Age ) - डीएसपी के उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, OBC वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए उम्र में 3 साल की छूट और SC/ST श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट मिलती है। मतलब आप 35 साल के हो जायेंगे और OBC या SC / ST से आते है तो भी फॉर्म भर सकते है।
इसके अलावा डीएसपी बनने के उम्मीदवार के लिए शारीरिक आवश्यकताएं (physical requirements) भी सेट की गई है जो निम्न प्रकार है।
- Height ( ऊंचाई ) - डीएसपी के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 155 सेमी रखी गई है।
- Weight ( वजन ) - आपका वजन आपकी height के हिसाब से तय किया जाता है।
- Chest ( छाती ) - 84 सेमी (Chest expansion 5 cm)
DSP अधिकारी बनने के लाभ ( DSP Kaise Bane )
DSP बनने के तो अनगिनत फायदे है लेकिन कुछ फायदे निम्नलिखित है :-
- एक डीएसपी अधिकारी को सरकार द्वारा बिना किसी कीमत, किराए पर निवास की सुविधा दी जाती है।
- सरकारी की तरफ से DSP officer को सुरक्षा गार्ड और एक घरेलु नौकर भी दिया जाता है।
- एक अधिकारक वाहन और उसके साथ ड्राइवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
- मुफ्त बिजली
- फ्री टेलीफोन कनेक्शन
- पेंशन आदि।
डीएसपी की सैलरी कितनी होती है? (DSP Officer Salary)
एक डीएसपी को बहुत अच्छी सैलरी और अन्य भत्ते दिए जाते है। एक डीएसपी ऑफिसर को 9300 -34800 वेतन बैंड और ग्रेड पे 5400 मिलता है। अगर एक डीएसपी ऑफिसर की average सैलरी प्रति वर्ष की बात करें ₹1,198,309 तक हो सकती है। इससे हम कह सकते हैं कि एक DSP officer को सम्मानजनक सैलरी मिलती है। वेतन के अलावा डीएसपी अधिकारी को सरकारी की तरह से और भी कई सारी सुविधा दी जाती है
डीएसपी अधिकारी कैसे बने? ( DSP kaise bane)
डीएसपी ऑफिसर बनने के 2 तरीके होते है, एक प्रोमोशन द्वारा , दूसरा परीक्षा द्वारा । यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर है तो प्रोमोशन के जरिए आप डीएसपी बन सकते हैं या फिर आप राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाले DSP exam को क्लियर करके डीएसपी अधिकारी बन सकते हैं।
डीएसपी बनने के लिए आपके पास कई योग्यताएं भी होनी चाहिए; जैसे - डीएसपी बनने वाला उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। पढ़ाई के अलावा अभ्यर्थी को कुछ शारीरिक मापदंड भी पास करने होते हैं। मैंने dsp बनने की क्या योग्यता है यह ऊपर बता दिया है।
DSP कैसे बना है ?
डीएसपी बनने के लिए आपको DSP सिविल सर्विस Exam पास करना होगा, जोकि राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नियुक्त करवाई जाती है। डीएसपी की परीक्षा दो चरणों में विभाजित की गई है, जो निम्न प्रकार है।
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
Preliminary Exam - डीएसपी परीक्षा के पहले चरण में अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा optional subject के 150 प्रश्न का होगा जोकि, 300 marks का होता है।
Main Exam - डीएसपी परीक्षा के दुसरे चरण में आपको मुख्य परीक्षा पास करनी होगी, इस exam में आप preliminary exam पास करने के बाद ही शामिल हो सकते हैं।
यदि आप इन दोनों चरणों के exam को क्लियर कर लेते हैं तो आपको अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर आप इंटरव्यू में सफल हो जाते है तो आपको DSP officer के पद के लिए चुन लिया जाता है।
डीएसपी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे? DSP Exam Tips in Hindi
- डीएसपी के पुराने प्रश्न पत्र को हल करें, इससे आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि, इस परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न आते हैं और DSP exam syllabus क्या है।
- फिजिकल टेस्ट के लिए 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें।
- आप चाहे तो कोई कोचिंग संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं।
- अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाये।
- daily news paper पढ़ें।
- इंटरनेट पर डीएसपी के बारे में जानकारी हासिल करें।
- उन विषय और सिलेबस पर ज्यादा ध्यान दें जिनमें आप कमजोर है।
- आत्मविश्वास बढ़ाएं, यह सोचें कि, आप यह कर सकते हैं।
- अपने किसी दोस्त या जानकार की मदद ले जो डीएसपी की तैयारी कर रहे हो।
Comments(0)
View Comments