हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! स्वागत है आप सबका मेरे इस नई वेबसाइट पर जिसका नाम है - ब्लॉगिंग यात्रा ( Blogging Yatra ). यहां पर ज्यादातर मैं आप सबको ब्लॉगिंग , यूट्यूब और एसईओ से संबंधित पोस्ट उपलब्ध करवाता हूँ ।
आज इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप अपने बाइक को ट्रेन (Train Me Bike Parcel Kaise Kare ) के मदद से एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट कर सकते हो । तो बने रहिये पोस्ट में ।
इस पोस्ट को मैं आपको एक कहानी बताऊंगा की किस तरह मैंने अपने बाइक को अपने घर मुज़फ़्फ़रपुर से नई दिल्ली तक पार्सल किया था । कितना खर्चा आया और क्या क्या प्रोसेस से गुजरना पड़ा मुझे ।
बाइक पार्सल ट्रैन से क्यों करना चाहिए ?
कुछ चीजों के बारें में अब हम बात कर लेते है आखिर अपने बाइक पार्सल के लिए ट्रेन को ही क्यों चुनना चाहिए :-
- ट्रेन में पार्सल चार्ज कम लगता है ।
- जिस ट्रेन से आप सफर कर रहे है उस ट्रेन में आप अपने बाइक को ले जा सकते हैं।
- यह सबसे फ़ास्ट तरीका है बाइक पार्सल करने का ।
- कोई टोल टैक्स आपको नहीं लगता है। (अगर आप चला के जाते है तो टोल टैक्स देना होता है )
- बाइक लगभग सही सलामत आपको मिल जाती है कमसे कम खरोच (स्क्रैच ) में ।
- और भी बहुत फायदे है जिसके वजह से मैं आपको सलाह दूँगा की बाइक और अन्य भाड़ी समान आप ट्रेन से पार्सल करें ।
बाइक पार्सल करने की आवश्यकता क्या है ?
बहुत से ऐसे कारण हो सकते है जिसके वजह से आपको अपने बाइक को पार्सल करना हो सकता है । हो सकता है आप अपने बाइक को किसी दोस्त या रिस्तेदार को भेज रहे हों या आप किसी दूसरे शहर जा रहे हो जहां आपको बाइक की जरुरत हो ।
कारण जो भी आगे आप पोस्ट में पढ़ेंगे की बाइक को ट्रेन के मदद से किस तरह पार्सल कर सकते है ।
बाइक पार्सल करने का प्रोसेस क्या हैं? ( Bike Parcel Kaise Kare In Hindi )
चलिए दोस्तों आप हम बात कर लेते है कि ट्रेन से आप बाइक को कैसे लें जा सकते हैं।
पहला तरीका - लगेज के रूप में लेके जाए ।
यह पहला तरीका है बाइक को ट्रेन से ले के जाने का । अगर आप उस ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप अपने बाइक को लगेज के रूप में ले के जा सकते है (As a luggage ). लेकिन इसके लिए आपके पास एक कनफर्म्ड टिकट होना चाहिए । चाहे वह स्लीपर क्लास (SL) में या 3rd AC या किसी भी क्लास में एक कनफर्म्ड वैलिड टिकट हो तभी आप अपने बाइक को ट्रेन में ले जा सकते है । यह तरीका 25% महंगा है ।
दूसरा तरीका - पार्सल के रूप ले लेके जाए ।
अब चलिए दूसरे तरीके के बारें में बात करते है । यह तरीका है । आप अपने बाइक को पार्सल के रूप में यानी As a Parcel ले के जाए ।
यह तरीका 25% ज्यादा सस्ता है । यानी अगर अपने बाइक को as a luggage 100₹/- में लेके जाते है तो आपको इस तरीका से शिफ्ट करने पे 75/- ₹ ही लगेगा ।
बाइक पार्सल करने की प्रोसेस ( Bike Parcel Ka Process )
बाइक पार्सल करने के लिए आपको कई प्रोसेस से गुजरना होता है लेकिन मेन दो प्रोसेस है जो आपको करना होता है ।
पहला - पैकेजिंग
जी हां , बिना पैक किये आप बाइक को ट्रेन से शिफ्ट नहीं कर सकते हो । आपको बाइक को पैक करना ही होगा ।
बाइक पैक करने के लिए सबसे पहले आपको पेट्रोल टैंक को खाली करना होगा । पेट्रोल टैंक में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं रहना चाहिए । नहीं को आपका फाइन लग जायेगा । पैकिंग के लिए आप रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे लोगों से सहायता ले सकते है । वो आपके बाइक को अच्छे से पैक कर देंगे ,लेकिन आप पैसे खर्चा न करना चाहे तो खुद भी कर सकते है ।
पैकिंग के बाद बाइक के सीट पर दिनांक और कहां से कहाँ जा रही बाइक वो लिख दें । जैसे कि नीचे पिक्चर में दिखाया गया है ।
दूसरा - शिपिंग ( Shipping )
यह दूसरा स्टेप है जिसमें आपको शिपिंग करना होगा । सबसे पहले आपको पार्सल कार्यालय के ऑफिस में जाके उनसे एक फॉर्म मांगना होगा।
फॉर्म में आपको पूरा जानकरी भरना होगा जैसे कि बाइक के भेजने वाले का नाम ,पता , मोबाइल नंबर और बाइक नंबर साथ में ये भी लिखना होगा कि आपने बाइक को टैंकी खाली करके पैक करवाना होगा ।
फॉर्म के राइट हैंड में आपको बाइक कौन रिसीव करेगा उसका नाम और पता लिखना होगा ।
अगर आप खुद ही रिसीव करेंगे तो खुद का ही पता डाल दें ।
फॉर्म भरने के बाद आपको आपको एक अफसर के पास जाना होगा जो आपके बाइक को चेक करेगा और फॉर्म पर सिग्नेचर करेगा । उसके बाद काउंटर पर जाके फॉर्म दे दें । वहां से आपको acknowledgment receipt मिल जाएगा । इसे आप संभाल के रख लें ।
बाइक प्राप्त कैसे करें ?
अब आपने बाइक तो शिप करदी अब आपको रिसीव करनी है । इसके लिए , ओरिजिनल पर्ची को लेकर उस रेलवे स्टेशन पर जाए जिस स्टेशन पर जाए जहां आपने बाइक भेजा है ।
वहां पार्सल कार्यालय में पूछे कि आपका बाइक आया है या नहीं . अगर आपका बाइक पार्सल कार्यलय में नहीं आया है इसका मतलब प्लेटफार्म पर खड़ी है ।
तो अब आप प्लेटफॉर्म से बाइक ला सकते है या अगर आप किसी कुली या स्टेशन पर मौजूद आदमी को 100₹ देंगे तो वह आपका बाइक ला देगा ।
बाइक पार्सल के लिए क्या क्या कागजात होना चाहिए ?
ज्यादा कुछ नहीं बस RC , आधार कार्ड का फोटो कॉपी। कई बार इन्शुरन्स भी मांगते है।
बाइक पार्सल में कितना किराया लगेगा।
आपको बहुत ज्यादा किराया देने की आवश्यकता नहीं होती है । लगभग 300 किलोमीटर का 150₹ लगता है । या आपके बाइक के रेट का 1% मानलीजिए आपके बाइक का कीमत है एक लाख तब आपको 1,00,000 का एक प्रतिशत यानी 1000₹ देना होगा । इसके साथ GST इत्यादि देना होता है ।
अब आपके सवाल Bike Parcel Kaise Kare से सम्बंधित।
1. बाइक पार्सल में औसतन कितना रुपया खर्चा आता है ?
इसमें आपको औसतन 2,000-5,000 का खर्चा आ जाता है। यह कहाँ से कहाँ भेज रहे इसके ऊपर निर्भर करता है।
2. अगर बाइक खो जाये तो क्या होगी ?
तो आपको रेलवे इसका भरपाई करेगा लेकिन याद रहे अगर टूट फुट होती है तो रेलवे इसका भरपाई बिलकुल भी नहीं करने वाला है।
3. अगर बाइक मेरे नाम से न हो तो क्या पार्सल कर सकता हूँ ?
हाँ , बस बाइक का RC आपके पास होना चाहिए।
अंतिम शब्द
बाइक पार्सल करना ट्रैन से वास्तव में बड़ा आसान है । मैंने लगभग सब चीज इसमें बताने का कोशिश किया है । अगर आपके अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से जरूर पुछें मैं उसका जबाब जरूर से जरूर दूंगा । बाइक पार्सल करते समय बस ख्याल रखें बाइक अच्छी तरह से बाइक किया गया हो ताकि बाइक को कुछ नुकसान न हो ।
Comments(1)
View CommentsTrackbacks
[…] […]