Blogging Yatra आपका ब्लॉग्गिंग यात्रा मेरे साथ !

  • होम
  • ब्लॉग
  • ब्लॉग्गिंग यात्रा थीम
आप यहां हैं ⇒ Home ⇒ जानकारी ⇒ ट्रेन से बाइक पार्सल कैसे करें ? A to Z जानकारी

ट्रेन से बाइक पार्सल कैसे करें ? A to Z जानकारी

मनीष कुमार यादव • जानकारी • समय: 2 मिनट

हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! स्वागत है आप सबका मेरे इस नई वेबसाइट पर जिसका नाम है - ब्लॉगिंग यात्रा ( Blogging Yatra ). यहां पर ज्यादातर मैं आप सबको ब्लॉगिंग , यूट्यूब और एसईओ से संबंधित पोस्ट उपलब्ध करवाता हूँ ।

आज इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की किस तरह आप अपने बाइक को ट्रेन (Train Me Bike Parcel Kaise Kare ) के मदद से एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट कर सकते हो । तो बने रहिये पोस्ट में ।

इस पोस्ट को मैं आपको एक कहानी बताऊंगा की किस तरह मैंने अपने बाइक को अपने घर मुज़फ़्फ़रपुर से नई दिल्ली तक पार्सल किया था । कितना खर्चा आया और क्या क्या प्रोसेस से गुजरना पड़ा मुझे ।

बाइक पार्सल Bike Parcel In Train
विषय सूचि
बाइक पार्सल ट्रैन से क्यों करना चाहिए ?
बाइक पार्सल करने की आवश्यकता क्या है ?
बाइक पार्सल करने का प्रोसेस क्या हैं? ( Bike Parcel Kaise Kare In Hindi )
पहला तरीका - लगेज के रूप में लेके जाए ।
दूसरा तरीका - पार्सल के रूप ले लेके जाए ।
बाइक पार्सल करने की प्रोसेस ( Bike Parcel Ka Process )
पहला - पैकेजिंग
दूसरा - शिपिंग ( Shipping )
बाइक प्राप्त कैसे करें ?
बाइक पार्सल के लिए क्या क्या कागजात होना चाहिए ?
बाइक पार्सल में कितना किराया लगेगा।
अब आपके सवाल Bike Parcel Kaise Kare से सम्बंधित।
1. बाइक पार्सल में औसतन कितना रुपया खर्चा आता है ?
2. अगर बाइक खो जाये तो क्या होगी ?
3. अगर बाइक मेरे नाम से न हो तो क्या पार्सल कर सकता हूँ ?
अंतिम शब्द

बाइक पार्सल ट्रैन से क्यों करना चाहिए ?

कुछ चीजों के बारें में अब हम बात कर लेते है आखिर अपने बाइक पार्सल के लिए ट्रेन को ही क्यों चुनना चाहिए :-

  • ट्रेन में पार्सल चार्ज कम लगता है ।
  • जिस ट्रेन से आप सफर कर रहे है उस ट्रेन में आप अपने बाइक को ले जा सकते हैं।
  • यह सबसे फ़ास्ट तरीका है बाइक पार्सल करने का ।
  • कोई टोल टैक्स आपको नहीं लगता है। (अगर आप चला के जाते है तो टोल टैक्स देना होता है )
  • बाइक लगभग सही सलामत आपको मिल जाती है कमसे कम खरोच (स्क्रैच ) में ।
  • और भी बहुत फायदे है जिसके वजह से मैं आपको सलाह दूँगा की बाइक और अन्य भाड़ी समान आप ट्रेन से पार्सल करें ।

बाइक पार्सल करने की आवश्यकता क्या है ?

बहुत से ऐसे कारण हो सकते है जिसके वजह से आपको अपने बाइक को पार्सल करना हो सकता है । हो सकता है आप अपने बाइक को किसी दोस्त या रिस्तेदार को भेज रहे हों या आप किसी दूसरे शहर जा रहे हो जहां आपको बाइक की जरुरत हो ।

कारण जो भी आगे आप पोस्ट में पढ़ेंगे की बाइक को ट्रेन के मदद से किस तरह पार्सल कर सकते है ।

बाइक पार्सल करने का प्रोसेस क्या हैं? ( Bike Parcel Kaise Kare In Hindi )

चलिए दोस्तों आप हम बात कर लेते है कि ट्रेन से आप बाइक को कैसे लें जा सकते हैं।

पहला तरीका - लगेज के रूप में लेके जाए ।

यह पहला तरीका है बाइक को ट्रेन से ले के जाने का । अगर आप उस ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप अपने बाइक को लगेज के रूप में ले के जा सकते है (As a luggage ). लेकिन इसके लिए आपके पास एक कनफर्म्ड टिकट होना चाहिए । चाहे वह स्लीपर क्लास (SL) में या 3rd AC या किसी भी क्लास में एक कनफर्म्ड वैलिड टिकट हो तभी आप अपने बाइक को ट्रेन में ले जा सकते है । यह तरीका 25% महंगा है ।

दूसरा तरीका - पार्सल के रूप ले लेके जाए ।

अब चलिए दूसरे तरीके के बारें में बात करते है । यह तरीका है । आप अपने बाइक को पार्सल के रूप में यानी As a Parcel ले के जाए ।

यह तरीका 25% ज्यादा सस्ता है । यानी अगर अपने बाइक को as a luggage 100₹/- में लेके जाते है तो आपको इस तरीका से शिफ्ट करने पे 75/- ₹ ही लगेगा ।

बाइक पार्सल करने की प्रोसेस ( Bike Parcel Ka Process )

बाइक पार्सल करने के लिए आपको कई प्रोसेस से गुजरना होता है लेकिन मेन दो प्रोसेस है जो आपको करना होता है । 

पहला - पैकेजिंग 

जी हां , बिना पैक किये आप बाइक को ट्रेन से शिफ्ट नहीं कर सकते हो । आपको बाइक को पैक करना ही होगा । 

बाइक पैक करने के लिए सबसे पहले आपको पेट्रोल टैंक को खाली करना होगा । पेट्रोल टैंक में एक बूंद भी पेट्रोल नहीं रहना चाहिए । नहीं को आपका फाइन लग जायेगा ।  पैकिंग के लिए आप रेलवे स्टेशन के बाहर बैठे लोगों से सहायता ले सकते है । वो आपके बाइक को अच्छे से पैक कर देंगे ,लेकिन आप पैसे खर्चा न करना चाहे तो खुद भी कर सकते है ।

पैकिंग के बाद बाइक के सीट पर दिनांक और कहां से कहाँ जा रही बाइक वो लिख दें । जैसे कि नीचे पिक्चर में दिखाया गया है ।

दूसरा - शिपिंग ( Shipping )

यह दूसरा स्टेप है जिसमें आपको शिपिंग करना होगा । सबसे पहले आपको पार्सल कार्यालय के ऑफिस में जाके उनसे एक फॉर्म मांगना होगा। 

फॉर्म में आपको पूरा जानकरी भरना होगा जैसे कि बाइक के भेजने वाले का नाम ,पता , मोबाइल नंबर और बाइक नंबर साथ में ये भी लिखना होगा कि आपने बाइक को टैंकी खाली करके पैक करवाना होगा ।

फॉर्म के राइट हैंड में आपको बाइक कौन रिसीव करेगा उसका नाम और पता लिखना होगा  । 

अगर आप खुद ही रिसीव करेंगे तो खुद का ही पता डाल दें ।

फॉर्म भरने के बाद आपको आपको एक अफसर के पास जाना होगा  जो आपके बाइक को चेक करेगा और फॉर्म पर सिग्नेचर करेगा । उसके बाद काउंटर पर जाके फॉर्म दे दें । वहां से आपको acknowledgment receipt मिल जाएगा । इसे आप संभाल के रख लें ।

बाइक प्राप्त कैसे करें ? 

अब आपने बाइक तो शिप करदी अब आपको रिसीव करनी है । इसके लिए , ओरिजिनल पर्ची को लेकर उस रेलवे स्टेशन पर जाए जिस स्टेशन पर जाए जहां आपने बाइक भेजा है ।

वहां पार्सल कार्यालय में पूछे कि आपका बाइक आया है या नहीं . अगर आपका बाइक पार्सल कार्यलय में नहीं आया है इसका मतलब प्लेटफार्म पर खड़ी है । 

तो अब आप प्लेटफॉर्म से बाइक ला सकते है या अगर आप किसी कुली या स्टेशन पर मौजूद आदमी को 100₹ देंगे तो वह आपका बाइक ला देगा ।

बाइक पार्सल के लिए क्या क्या कागजात होना चाहिए ?

ज्यादा कुछ नहीं बस RC , आधार कार्ड का फोटो कॉपी। कई बार इन्शुरन्स भी मांगते है।

बाइक पार्सल में कितना किराया लगेगा।

आपको बहुत ज्यादा किराया देने की आवश्यकता नहीं होती है । लगभग 300 किलोमीटर का 150₹ लगता है । या आपके बाइक के रेट का 1% मानलीजिए आपके बाइक का कीमत है एक लाख तब आपको 1,00,000 का एक प्रतिशत यानी 1000₹ देना होगा । इसके साथ GST इत्यादि देना होता है ।

अब आपके सवाल Bike Parcel Kaise Kare से सम्बंधित।

1. बाइक पार्सल में औसतन कितना रुपया खर्चा आता है ?

इसमें आपको औसतन 2,000-5,000 का खर्चा आ जाता है। यह कहाँ से कहाँ भेज रहे इसके ऊपर निर्भर करता है।

2. अगर बाइक खो जाये तो क्या होगी ?

तो आपको रेलवे इसका भरपाई करेगा लेकिन याद रहे अगर टूट फुट होती है तो रेलवे इसका भरपाई बिलकुल भी नहीं करने वाला है।

3. अगर बाइक मेरे नाम से न हो तो क्या पार्सल कर सकता हूँ ?

हाँ , बस बाइक का RC आपके पास होना चाहिए।

अंतिम शब्द 

बाइक पार्सल करना ट्रैन से वास्तव में बड़ा आसान है । मैंने लगभग सब चीज इसमें बताने का कोशिश किया है । अगर आपके अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से जरूर पुछें मैं उसका जबाब जरूर से जरूर दूंगा । बाइक पार्सल करते समय बस ख्याल रखें बाइक अच्छी तरह से बाइक किया गया हो ताकि बाइक को कुछ नुकसान न हो ।

Tags: Bike Parcel Bike Parcel Kaise Kare Train Me Bike Parcel Kaise Kare

शेयर
  • Facebook
  • WhatsApp
  • Twitter
  • Email
  • Pin It
  • LinkedIn

Manish Kumar Yadav

मुझे आप सबको तरह - तरह के आपके काम की जानकारियाँ देना अच्छा लगता है। मुझे लिखने का बहुत शौक है। आप मेरे से सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।


Reader Interactions

Comments(1)

View Comments

Trackbacks

  1. UP Bhulekh 2021 : यू पी भूलेख क्या है ? खाता -खतैनी ऑनलाइन। says:
    December 28, 2020 at 3:44 pm

    […] […]

    Reply

Leave a Comment Cancel reply

Primary Sidebar

शुरुआती गाइड

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के 3 तरीका।
#पहला एक ब्लॉग बनाएँ।
#दूसरा ट्रैफिक बढ़ाएँ।
#तीसरा कमाना शुरू करें।
-: पैसे कमाना शुरू करें :-
सिर्फ ₹99/mo में होस्टिंग खरीदें!

नवीनतम पोस्ट

  • BRABU Part 3 Result 2020 - 2021 कब जारी होगा ?
  • DSP ऑफिसर कैसे बनें - योग्यता , सैलरी , एग्जाम टिप्स - 2021
  • Directory Submission Kya Hai ? Top 10 Directory Submission Website|
  • Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download
  • सच्चा प्यार ( True Love in Hindi ) क्या है । सच्चे प्यार की 50 निशानियां ।

अपना विषय चुनें !

  • जानकारी (6)
  • ब्लॉग्गिंग (1)

Footer

लेखक के बारें में

इस ब्लॉग ब्लॉग्गिंग यात्रा का मुख्य उदेशय आप सबको ब्लॉग्गिंग , एसईओ , यूट्यूब और ऑनलाइन पैसा कमाने का सीखना है. और जानें...

अन्य महत्वपूर्ण लिंक्स

  • ब्लॉग
  • फ्री ब्लॉग बनाये
  • डील्स
  • पैसे कैसे कमाए
DMCA.com Protection Status

सोशल मीडिया पर जुड़े

नवीनतम पोस्ट की जानकरी अपने इनबॉक्स में प्राप्त करें

कॉपीराइट © 2020–2021· ब्लॉग्गिंग यात्रा हमारे बारें में · संपर्क करें · गोपनीयता निति · डिस्क्लेमर · टॉप पर जाएं